बूथ को आकर्षक रूप से सजाया गया

वासेपुर वार्ड नंबर 14 के बूथ संख्या 81 को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:50 AM

संवाददाता, धनबाद,

छठे चरण में 25 मई को धनबाद लोकसभा में मतदान होना है. इसकी तैयारी चल रही है. मतदान को लेकर बूथों का आकर्षक बनाया जा रहा है. वासेपुर वार्ड नंबर 14 के बूथ संख्या 81 को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बूथ पर बैलून लगाये जायेंगे. साथ ही कालीन बिछायी जायेगी. इसके साथ ही बूथ के बाहर फूलों के गमले लगाये जायेंगे. ताकि लोगों में मतदान को लेकर किसी तरह का उत्साह कम न हो. यह कार्य पूर्व पार्षद निसार आलम की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने कहा : नये तरीके से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. बूथ पर ठंडा पानी व शरबत का भी इंतजाम किया जा रहा है. धनबाद में कल सार्वजनिक अवकाश घोषित : लोकसभा चुनाव को लेकर 25 मई को धनबाद जिला में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. इसके तहत किसी भी सरकारी, निजी व सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले कर्मियों को वेतन के साथ अवकाश देने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version