आकाशकिनारी में भू-धंसान, घर हुआ जमींदोज, बाल-बाल बचे लोग

डेंजर जोन में चिह्नित बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के आकाशकिनारी भुइयां धौड़ा में बुधवार की रात जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान की घटना घटी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:50 AM

टीवी, खटिया, अमरूद का पेड़ गोफ में समाये

गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम ने लिया जायजा, कहा कई बार दे चुके हैं हटने का नोटिस

कतरास.

डेंजर जोन में चिह्नित बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के आकाशकिनारी भुइयां धौड़ा में बुधवार की रात जोरदार आवाज के साथ भू-धंसान की घटना घटी. यहां एक आवास का कमरा जमींदोज हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. घटना से भुक्तभोगी सावित्री देवी का परिवार बाल-बाल बच गया, लेकिन सारा सामान जमींदोज हो गया. जमींदोज हुए सामानों में टीवी, खटिया सहित अन्य करीब 10 से 12 हजार रुपये का सामान शामिल है. गोफ 15 फीट लंबा व 10 फीट चौड़ा है. कमरे में सोये राजकुमार भुइयां (20) को गोफ में समाने से पहले ही लोगों ने बाहर खींच लिया. इससे उसकी जान बच गयी. गोफ बनने के बाद यहां गैस का रिसाव शुरू हो गया, जो सुबह तक जारी था. सूचना पर झामुमो नेता रतिलाल टुडू, राजकुमार दास, भाजपा नेता आनंद यादव सहित अन्य पहुंचे और यहां के लोगों को अविलंब पुनर्वास की व्यवस्था कर दूसरे स्थान पर बसाने की मांग की. दोपहर को गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीसी साहा पहुंचे और पीड़ित परिवार से जानकारी ली.

किसी तरह बेटा को बचा लिया : सावित्री देवी

घटना के बारे में सावित्री देवी ने बताया कि बुधवार की रात खाने के बाद घर के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक जोरदार आवाज के साथ एक कमरा गोफ में समा गया. वहां पुत्र राजकुमार सोया था. आवाज के साथ ही उसे किसी तरह से खींच कर बाहर निकाल लिया. गोफ में उक्त कमरे में रखे सामान सहित अमरूद का पेड़ समा गया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे.

क्या कहते हैं जीएम

गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीसी साहा ने बताया कि इलाका पूरी तरह से डेंजर जोन में है. अक्तूबर माह में भी यहां भू-धंसान हुई थी. उस वक्त 32 घरों का सर्वे किया गया था. उनमें 17 घरों को अति संवेदनशील घोषित कर कई बार नोटिस दिया गया. लेकिन, लोगों ने घर खाली नहीं किया. यहां के लोगों को बंद गोविंदपुर चानक के पास पुनर्वास कराया जायेगा, जहां पानी-बिजली की भी सुविधा होगी. लेकिन लोग वहां नहीं गये. जहां जमींदोज हुआ है, उसे भरने के लिए कुछ घरों को तोड़ने की जरूरत पड़ेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version