आग पर चल कर शिव को समर्पित की भक्ति

महुआटांड़ के गोपो गांव में मंडा पूजा की धूम

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:51 AM

ललपनिया.

गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में गुरुवार को धूमधाम से मंडा पूजा की गयी. आग पर चल कर, ऊंचे लट्ठ पर झूला झूल कर भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की. पुजारी बरतू महतो, भूषण महतो, रति महतो, मोहन महतो ने भक्ति भाव से पूजा कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा में झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो भी शामिल हुए. मौके पर कमेटी के नेमधारी महतो, कलेश्वर महतो, मुकेश मुंडा, खन महतो, छटू महतो, गुरुचरण महतो, दीपचंद मुंडा, बिरसा मुंडा, खुलेश्वर महतो आदि समेत सैकड़ों महिला व पुरुष उपस्थित थे. पूजा की संध्या गांव में भक्ति गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version