Dhanbad News : युवक का शव कुवैत से नहीं पहुंचा खेराबेड़ा, इंतजार में पथरा गयीं परिजनों की आंखें

Dhanbad News : युवक का शव कुवैत से नहीं पहुंचा खेराबेड़ा, इंतजार में पथरा गयीं परिजनों की आंखें

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 18, 2025 6:49 PM

नौ अप्रैल को हो गयी थी मौत, सांसद सीपी चौधरी व विधायक जयराम ने दिया था मंगवाने का आश्वासन

Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के खेराबेड़ा निवासी रंजीत कुमार महतो (26) का नौ अप्रैल को कुवैत में निधन हो जाने के उपरांत शव अभी तक नहीं पहुंचा है. शव के इंतजार में परिजनों की आंखें पथरा गयी हैं. परिजनों ने जिला प्रशासन से शव मंगवाने की गुहार लगायी है. मृतक के पिता जागेश्वर महतो तथा मुखिया प्रतिनिधि लालचंद महतो ने बताया कि रंजीत कुवैत में मजदूरी करता था. कुवैत में ही टावर से गिरने से नौ अप्रैल को उसकी मौत हो गयी थी. उक्त घटना को सुन कर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी तथा डुमरी विधायक जयराम महतो मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार का ढांढस बंधाया. दोनों नेताओं ने कुवैत से जल्द शव मंगवाने का आश्वासन भी दिया. लेकिन, अभी तक नहीं पहुंचा है. इस संबंध में कोई सही जानकारी देने को तैयार नहीं है. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री तथा एक पुत्र छोड़ गया है. इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि श्रम विभाग को सूचना दी गयी थी. शनिवार को प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर शव मंगवाने की गुहार लगायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है