Dhanbad News: उद्योगों व युवाओं को सशक्त बनाना आत्मनिर्भर भारत का मूल उद्देश्य : संजय सेठ
विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत सम्मेलन'को रक्षा राज्य मंत्री ने किया संबोधित
धनबाद में इंडस्ट्री एंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार व सिंदरी विधानसभा में पर्जन्य बीएड कॉलेज बलियापुर में हुआ कार्यक्रम
धनबाद/बलियापुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्वदेशी अभियान देश की आर्थिक स्वतंत्रता का आधार है. हर घर स्वदेशी और घर-घर स्वदेशी को जन आंदोलन बनाकर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाया जाएगा. उक्त बातें सोमवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कही. आत्मनिर्भर भारत संकल्प 2025 के तहत सोमवार को धनबाद जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों धनबाद व सिंदरी में विधानसभा स्तरीय ””आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत सम्मेलन”” का आयोजन किया गया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दोनों कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया.आत्मनिर्भरता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है
धनबाद में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स संगठन एसोसिएशन, जोडाफाटक के सभागार में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि स्थानीय उद्योगों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाना ही आत्मनिर्भर भारत का मूल उद्देश्य है. धनबाद की धरती ऊर्जा की राजधानी होने के साथ कर्मभूमि भी है. यहां से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है.ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी तकनीकों का हुआ सफल उपयोग
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ढांचों को ध्वस्त करने में देश की स्वदेशी तकनीकों जैसे ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल, एंटी ड्रोन सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों का सफल उपयोग किया गया. यह मेक इन इंडिया की सफलता का प्रतीक है.स्वदेशी अब केवल खादी तक सीमित नहीं रही
धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि स्वदेशी अब केवल खादी तक सीमित नहीं है, बल्कि सेमीकंडक्टर, मिसाइल और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों तक फैल चुकी है. भाजपा मंडलीय प्रभारी भरत यादव ने कहा कि अपने उद्योगों को मजबूत करना व तकनीक को बढ़ावा देना ही वास्तविक आत्मनिर्भरता है. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. संचालन जिला महामंत्री मानस प्रसून व धन्यवाद ज्ञापन महेश पासवान ने दिया. कार्यक्रम में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका, राज सिन्हा, पंकज सिन्हा, प्रियंका देवी, रमा सिन्हा, लोकेश अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार, विकास कंधवे, रीता यादव, विभा रानी सिंह, रंजीत कुमार बिल्लू, रजनीश तिवारी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी, महिला व युवा मोर्चा के सदस्य आदि उपस्थित थे.बलियापुर में स्वदेशी भारत के संकल्प को दोहराया गया
वहीं पर्जन्य बीएड कॉलेज, पहाड़पुर में आयोजित सिंदरी विधानसभा स्तरीय आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी भारत सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार 2014 से लगातार देश के विकास कार्यों में तेजी ला रही है. पहले जो देश आयात पर निर्भर था, आज वही देश निर्यातक बनकर उभर रहा है. प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों को जन आंदोलन बनाया है. सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह, प्रमंडलीय संयोजक भरत यादव और भाजपा नेत्री तारा देवी ने भी संबोधित किया. मंच पर धरनीधर मंडल, विश्वजीत मुखर्जी, बिरंची सिंह, तालेश्वर साव, जगदीश रवानी, मोहन कुंभकार, संतलाल प्रमाणिक, बादल रवानी, दीपक कुमार दीपू, पूर्णिमा महतो, विनय मुखर्जी, ललिता महतो आदि थे. संचालन जिला महामंत्री एवं प्रभारी मनोज मिश्रा ने व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री निताई रजवार ने किया. इस दौरान कुड़मी समाज ने केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा. इसमें कुड़मी को पुनः अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई. मौके पर महेंद्र महतो, राजू महतो, दिवाकर महतो और मुक्तेश्वर महतो मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
