Dhanbad News: गाेविंदपुर में सरकारी स्तर पर नहीं शुरू हुई छठ घाटों की सफाई

व्रतियों के परिजन व सामाजिक कार्यकर्ता करा रहे साफ-सफाई का काम

By ASHOK KUMAR | October 24, 2025 11:45 PM

गोविंदपुर.

गोविंदपुर प्रखंड में शुक्रवार तक किसी भी छठ तालाब की सफाई सरकारी स्तर पर शुरू नहीं हो पायी. यहां विभिन्न छठ पूजा समितियों, स्वयंसेवी युवकों एवं छठ व्रतियों के परिवार के लोगों ने ही घाटों की सफाई की.

पुलिस ने किया घाटों का निरीक्षण

शुक्रवार को गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने थाना क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण कर आयोजकों को कई दिशा निर्देश दिये. इस वर्ष पानी अधिक रहने के कारण छठ घाटों में बांस व रस्सी बांधने, स्थानीय गोताखोरों की भी व्यवस्था करने की बात कही. महिला पुलिस की व्यवस्था करने और अपराधियों पर विशेष नजर रखने की बात कही. इधर गोविंदपुर मुख्य छठ तालाब की सफाई नागरिक समिति की देखरेख में शुरू कर दी गयी है. नागरिक समिति अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल की ओर से मंगलवार की सुबह यहां सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जायेगा. खुदिया नदी घाट की भी सफाई स्वयंसेवकों एवं छठ पूजा समिति तथा बड़ाबांध तालाब की सफाई तरुण क्लब की ओर से शुरू कर दी गयी है. कालाबांध, वीरू मियां तालाब, रतनपुर छठ तालाब, गोसाईडीह छठ तालाब, आकाश गंगा कॉलोनी छठ तालाब, साबलपुर जोड़िया, रंगडीह जोड़िया आदि की सफाई भी छठव्रतियों के परिजन व सामाजिक कार्यकर्ता कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है