Dhanbad News : मंझलाडीह जलमीनार की टेस्टिंग शुरू, अगले सप्ताह से बसंत विहार में होगी जलापूर्ति

छूटे जगहों पर बिछायी गयी पाइप लाइन व लिकेज को कराया गया बंद, जालान नगर व दामोदरपुर जलमीनार का चल रहा काम

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 18, 2025 11:53 PM

366 करोड़ की जेएनएनयूआरएम की जलापूर्ति योजना का काम अंतिम चरण में है. 31 में मात्र तीन जलमीनार मंझलाडीह, दामोदरपुर व जालान नगर से जलापूर्ति नहीं हो रही है. पिछले दिनों उपायुक्त ने जलापूर्ति की समीक्षा की थी. एलएंडटी कंपनी को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद मंझलाडीह, दामोदरपुर व जालान नगर में छूटे हुए जगहों पर पाइप लाइन बिछायी गयी. मंझलाडीह जलमीनार में लीकेज को ठीक कर लिया गया है. मंझलाडीह जलमीनार की टेस्टिंग का काम चल रहा है. अगले सप्ताह से बसंत विहार आदि इलाकों में जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. जालान नगर व दामोदरपुर में भी काम चल रहा है. नगर नगर अधिकारी के मुताबिक जेएनएनयूआरएम के तहत 31 जलमीनारों से जलापूर्ति कराना है. अब तक 28 जलमीनारों से जलापूर्ति हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है