Dhanbad News : आइटीआइ धनबाद के रेनोवेशन को लेकर 13 को खुलेगा टेंडर

Dhanbad News : चार करोड़ की लागत से संस्थान को मिलेगा नया रूप

By MANOJ KUMAR | May 11, 2025 2:08 AM

Dhanbad News : आइटीआइ धनबाद के रेनोवेशन के लिए भवन प्रमंडल विभाग द्वारा 13 मई को टेंडर खोला जायेगा. इस रेनोवेशन के तहत कैंपस के विभिन्न हिस्सों में निर्माण व सुधार कार्य किये जायेंगे. संस्थान द्वारा विभाग को लगभग चार करोड़ रुपये का बजट दिया था. उसी बजट में से विभाग द्वारा सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने की शर्त रखी गयी है. निविदा में चयनित कंपनी को संस्थान के पीसीसी रोड के निर्माण के लिए विभाग ने 23 लाख रुपये का बजट दिया है, जिसे एक माह में पूरा करना होगा. वहीं शौचालय निर्माण के लिए 19 लाख रुपये दिये जायेंगे और इसे तीन माह में पूरा करना है. हॉस्टल व कॉलेज के गेट के निर्माण के लिए सात लाख का बजट है और इसे भी एक माह में पूरा करना होगा. बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए सात लाख रुपये व एक माह का समय दिया गया है. हाइटेक भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपये व तीन माह की समय सीमा तय की गयी है. स्टोर एक व दो के लिए 20-20 लाख रुपये और तीन-तीन माह का समय मिलेगा. सीओइ भवन ए व बी के लिए क्रमश: 16 व 20 लाख रुपये का बजट है, जिसे दो-दो माह में पूरा करना होगा. लाइब्रेरी के लिए नौ लाख रुपये व 45 दिन की समय सीमा तय की गयी है.. हॉस्टल दो के निर्माण के लिए 39 लाख रुपये व चार माह का समय मिलेगा. सबसे अधिक बजट एडमिन भवन के लिए निर्धारित किया गया है, जो 46 लाख रुपये का है व इसे पांच माह में पूरा करना है. वहीं वर्कशॉप एक व दो के लिए 35-35 लाख रुपये तथा एवीटीएस वर्कशॉप एक के लिए 36 लाख और दो के लिए पांच लाख रुपये निर्धारित किये गये हैं. कंपनी को सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है