Dhanbad News : टेंपो ने बाइक को मारा धक्का, डोमगढ़ के युवक की मौत
Dhanbad News : टेंपो ने बाइक को मारा धक्का, डोमगढ़ के युवक की मौत
Dhanbad News : गोशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा पुल के समीप सोमवार की रात को हुई एक सड़क दुर्घटना में डोमगढ़ ब्लाइंड स्कूल कॉलोनी निवासी दीपक कुमार शर्मा की मौत हो गयी. मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया, उसके बाद उसका दाह संस्कार कर दिया गया. वह दो बच्चों का पिता था. पानी सप्लाई का काम करता था.
कैसे घटी घटना
दीपक कुमार शर्मा के भाई पंकज शर्मा ने बताया कि दीपक कांड्रा की ओर से अपनी बाइक संख्या जेएच 10 बीजे 7942 से सोमवार की रात घर आ रहा था, तभी उसी दिशा से आ रहे एक अज्ञात टेंपो ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया. उससे दीपक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा और टेंपो फरार हो गया. घटना में दीपक के घायल होने के बाद उसे स्थानीय लोगों ने चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में चिकित्सक ने धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाके दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार चिकित्सकों ने बताया कि दीपक का अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसका निधन हो गया. इधर, शव के डोमगढ़ पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. कांड्रा के स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क के किनारे लगी खराब स्ट्रीट लाइट के कारण अंधेरे में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इस संबंध में गोशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हो गयी है. दीपक की बाइक को जब्त कर लिया गया है. फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
