Dhanbad News: 20 दिनों से लापता किशोरी को झरिया के युवक के साथ बरामद

Dhanbad News: 20 दिनों से लापता किशोरी को झरिया के युवक के साथ बरामद

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 17, 2025 8:08 PM

Dhanbad News: मधुबन थाना क्षेत्र की खरखरी से 20 दिन पूर्व लापता किशोरी को झरिया के युवक के साथ कतरास से पुलिस ने बुधवार की रात बरामद कर लिया. किशोरी के पिता ने मधुबन थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस ने शिकायत के आलोक में झरिया के 32 वर्षीय युवक विक्की सोनी पर नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर जबरन भगा ले जाने का कांड अंकित कराया था.

पिता ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी

गुप्त सूचना के आधार पर कतरास के गुहीबांध बसस्टैंड के समीप से किशोरी व आरोपी युवक को घेराबंदी कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मधुबन पुलिस ने गुरुवार को आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया, जबकि किशोरी को मेडिकल जांच व इकबालिया बयान के लिए धनबाद न्यायालय भेजा गया. पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा. इस संबंध में मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि युवक को फिलहाल किशोरी के अपहरण के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. किशोरी के कोर्ट में बयान के आधार पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है