Dhanbad News: कोल कंपनियों को हर दिन 8.55 लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य

Dhanbad News: समीक्षा बैठक में कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने दिया टास्क

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 1:17 AM

Dhanbad News: केंद्रीय कोयला मंत्री जी कृष्ण रेड्डी ने कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों के आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को दिल्ली में समीक्षा बैठक की. इसमें चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के अबतक प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है. कोल कंपनियां स्टील व पावर प्लांटों में जरूरत के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में अच्छी क्वालिटी के कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने कोल कंपनियों को अपने वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर दिन 8.55 लाख टन उत्पादन का लक्ष्य दिया. वहीं रोज 6.3 लाख टन यानी 168 रैक कोयला व दो लाख टन कोयला रोड सेल मोड में डिस्पैच करने के लक्ष्य दिया है.

पांच माह में होना है 129.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन

चालू वित्त वर्ष में कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य 250 मिलियन टन है. अक्तूबर तक कोल कंपनियों ने 120.87 मिलियन टन कोयले का उत्पादन सुनिश्चित किया है. जबकि शेष समय में 129.13 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना है. बैठक में कोयला राज्य मंत्री सतीश दुबे, कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, कोल इंडिया चेयरमैन सनोज कुमार झा, बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल, इसीएल सीएमडी सतीष झा समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है