Dhanbad News: डॉ एसपीएम इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह

Dhanbad News: सरकारी-गैरसरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

By MANOJ KUMAR | July 13, 2025 1:07 AM

Dhanbad News: सिंदरी. डॉ एसपीएम इंटर कॉलेज सिंदरी में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर सिंदरी, बलियापुर तथा झरिया सभी सरकारी-गैरसरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि एफसीआइ जीएम सह यूनिट प्रभारी विजय चौधरी, विशिष्ट अतिथि केटीएमपीएल के सीएसआर प्रभारी अमितेश चंद्रा, सेल के सुरक्षा पदाधिकारी राजू , प्राचार्य प्रो एसके पाल, प्रो अजीत सिंह, प्रो एनके सिंह, प्रो डॉ आरके मिश्रा, प्रो अजय सिंह, प्रो पिंकी सिंह, प्रो सहाना राय, कार्यालय प्रभारी पूरन सिंह आदि ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस दौरान अतिथियों व प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्रों का उत्साहवर्धन किया तथा नयी शिक्षा नीति के आलोक में कक्षा 12वीं की अहमियत बतायी. मौके पर सम्मानित छात्रों को उपहार भी दिये गये. धन्यवाद ज्ञापन टीआर प्रो संजय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है