Dhanbad News : सप्लायर ने जेनरल असिस्टेंट पर मारपीट व रिश्वत का लगाया आरोप
Dhanbad News : सप्लायर ने जेनरल असिस्टेंट पर मारपीट व रिश्वत का लगाया आरोप
Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र की डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी सप्लायर महेश कुमार ने बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में विद्युत एवं यांत्रिक विभाग में कार्यरत जनरल असिस्टेंट सोनू सिंह के खिलाफ मारपीट एवं इंटेड का पीआर बनाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 82/25 अंकित किया है. शिकायत में महेश कुमार ने कहा है कि वह बरोरा क्षेत्र में सप्लायर है. किडनी रोग का मरीज भी है. तीन दिन पूर्व जेनरल असिस्टेंट सोनू सिंह ने इंटेड का पीआर बनाने के एवज में 200 रुपये की मांग की थी. उसकी शिकायत विद्युत एवं यांत्रिक प्रबंधक अखिल उज्ज्वल के पास की थी. उससे खुन्नस होकर सोनू सिंह ने क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में लात-घुसे से मारा-पीटा. एक साल पूर्व किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. पिटाई के कारण हालत गंभीर हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
