Dhanbad News : खाना बनाने के दौरान चूल्हे पर गिरकर झुलसी सुदामडीह की महिला

घटना के बाद महिला को गंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 1:09 AM

खाना बनाने के दौरान चक्कर आने से महिला चूल्हे की आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गयी. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सवारडीह चेल्यागी के रहने वाले रामेश्वर रवानी ने बताया कि शनिवार की सुबह उसकी पत्नी जोशना देवी (46 वर्ष) रसोइ में खाना बना रही थी. इसी दौरान उसे चक्कर आ गया और वह चूल्हे पर ही गिर गयी. उसकी साड़ी में आग लग गयी. परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और जोशना को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार जोशना के शरीर का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है