Dhanbad News : ट्रेन में मोबाइल चोरी करते युवक को छात्रों पकड़ा, जीआरपी के हवाले

Dhanbad News : ट्रेन में मोबाइल चोरी करते युवक को छात्रों पकड़ा, जीआरपी के हवाले

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 5, 2025 7:56 PM

Dhanbad News : कुमारधुबी स्टेशन पर सोमवार को धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन में मोबाइल चोरी करते एक युवक को ट्रेन में सवार छात्रों ने पकड़ कर जीआरपी कुमारधुबी के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार मोबाइल चोर ने धनबाद स्टेशन पर केके पोलटेक्निक धनबाद के छात्र शंभु नाथ पांडेय का मोबाइल ट्रेन में चढ़ने के दौरान चोरी कर लिया. उसी बोगी में सवार अन्य छात्र ने मोबाइल चोरी करते देख लिया. तब-तक ट्रेन खुल चुकी थी. सभी छात्र मोबाइल खोजने लगे. लगेज बोगी में बैठे एक युवक को शक के आधार पर जांच की, तो चोरी का मोबाइल उसकी पॉकेट से मिला. फिर उसे जीआरपी सौंप दिया गया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम मो शाहिद (आसनसोल रेल लाइन पार) बताया. जीआरपी प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है