Dhanbad News : छात्रों ने शिक्षक पर लगाया फीस लेकर भाग जाने का आरोप
उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
By NARENDRA KUMAR SINGH |
April 23, 2025 2:23 AM
...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने मंगलवार को जनता दरबार लगाकर जिले के विभिन्न इलाकों से आये लोगों की समस्या सुनी. बलियापुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने उपायुक्त को बताया कि वहां के एक शिक्षक, जो कोचिंग सेंटर भी चलाते हैं, ट्यूशन फीस के रूप में 70 छात्रों से 10- 10 हजार रुपये लिये. इसमें से केवल 2000 इंस्टीट्यूट में जमा कराये. बाकी रकम लेकर भाग गये. इस संबंध में बलियापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. छात्रों ने उपायुक्त से रकम वापस दिलाने की गुहार लगायी. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनके पिता बीसीसीएल में कार्यरत थे. उनके पेंशन की राशि बैंक में जमा हो रही थी. पिता की मृत्यु के बाद भूलन बरारी के कार्मिक पदाधिकारी बैंक में आवश्यक कागजात नहीं भेज रहे हैं. इस कारण बैंक एकाउंट से राशि नहीं निकाल पा रहे है. उपायुक्त ने इस मामले पर बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. जनता दरबार में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने, अबुआ आवास स्वीकृत हो जाने के बावजूद भाई द्वारा निर्माण कार्य नहीं करने देने, जमीन का म्यूटेशन नहीं करने, जमीन मापी में बाधा उत्पन्न करने आदि मामले आये. सभी मामलों में उपायुक्त ने आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है