Dhanbad News : विश्व एड्स दिवस पर बीएसके कॉलेज में नुक्कड़ नाटक
Dhanbad News : विश्व एड्स दिवस पर बीएसके कॉलेज में नुक्कड़ नाटक
Dhanbad News : विश्व एड्स दिवस पर बीएसके कॉलेज मैथन परिसर में एनएसएस यूनिट-1 एवं यूनिट-2 की ओर से एक प्रेरक एड्स जागरूकता कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीवीसी सीएसआर की ड्रामा टीम तथा बीपी नियोगी अस्पताल का सहयोग रहा. कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ टीम के कलाकारों के गीत संगीत के संदेश के साथ की. एनएसएस यूनिट वन की को-ऑर्डिनेटर नीतिशा खलखो ने डीवीसी सीएसआर टीम, बीपी नियोगी अस्पताल दोनों एनएसएस इकाइयों और सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य कॉलेज की ओर से प्रभारी प्रो. डॉ अंजलि कुमारी, डॉ संध्या गुप्ता, प्रो महावीर दास, जीतेन्द्र सिंह, शानू, मुकेश महतो, शक्ति, अनिकेत, संजीव कुमार, प्रियंका कुमारी, निशांत वर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
