Dhanbad News: एलएनटी कंपनी के स्टोर व क्रशर में हुए लूटपाट का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

Dhanbad News: सफलता. लूटे गये सामान और घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्त

By OM PRAKASH RAWANI | December 24, 2025 1:50 AM

Dhanbad News: सफलता. लूटे गये सामान और घटना में प्रयुक्त दो बाइक जब्तDhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी स्थित एलएनटी के स्टोर कांड (संख्या 284/2025) तथा जयनगर स्थित क्रशर में लूटपाट का बरवाअड्डा पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त दो बाइक तथा लूटे गये सामान बरामद कर लिया है. डीएसपी मुख्यालय-1 शंकर कामती के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता पायी. यह जानकारी मंगलवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी शंकर कामती ने दी. छापेमारी टीम में गोविंदपुर थानेदार विष्णु राउत, बरवाअड्डा थानेदार रजनीकांत, पूर्वी टुंडी प्रभारी रवि कुमार, पुअनि रोबिंस कुमार, पवन कुमार दास, लालजीत उरांव, सअनि नवल किशोर सिंह, सुधीर कुमार आदि शामिल थे.

पकड़ाये तीनों युवक गोविंदपुर के रहने वाले

डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मटियाला और जंगलपुर के बीच स्थित पुल के समीप अकबर अंसारी (मटियाला गोविंदपुर), रहीम अंसारी (गायडेहरा-गोविंदपुर) तथा हेमचंद्र दां (तिलाबनी गोविंदपुर) मौजूद है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और तीनों को पकड़ कर थाना ले आयी. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने लूटपाट, डकैती व चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. साथ ही, उनलोगों ने घटना में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम भी पुलिस को बताया. गोविंदपुर थाना कांड संख्या 579/2025 अंबोना रोड देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट प्रावि में केबल चोरी में भी संलिप्तता स्वीकार की. गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर हैं. तीनों के खिलाफ डकैती, लूटपाट तथा चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने अपराधियों की निशानदेही पर तीन जूट व प्लास्टिक बोरा में रखा आधा जला हुआ ताबा तार, पांच बोरा पित्तल के नल व वाल्व, घटना में प्रयुक्त बाइक जेएच 10 पी 7672 व जेएच 10 सीक्यू 5220 जब्त किया है.

सामान ढोने के लिए टुंडी से दो हजार रुपये में लाये थे एक दर्जन मजदूर

पंडुकी स्थित एलएनटी कंपनी के स्टोर में लूटपाट का सामान ढोने के लिए अपराधियों ने एक दर्जन मजदूरों को टुंडी से लाया था. इन मजदूरों को दो हजार रुपये मजदूरी देने की बात अपराधियों ने कही थी. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है