Dhanbad News: क्रेडो में स्टार्टअप लीग, विजेताओं को मिला पुरस्कार

Dhanbad News: चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर करेंगी क्वालिफाई

By OM PRAKASH RAWANI | November 14, 2025 1:10 AM

Dhanbad News: चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर करेंगी क्वालिफाई Dhanbad News: क्रेडो वर्ल्ड स्कूल ने मास्टर्स यूनियन के साथ मिलकर दो दिवसीय हाइस्कूल स्टार्टअप लीग का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नवाचार, नेतृत्व और उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना है. विद्यार्थियों को स्टार्टअप तैयार करने के लिए 20 लाख तक के ग्रांट के लिए प्रतिस्पर्धा करने तथा देश के शीर्ष संस्थापकों के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करना है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि चेतन गोयनका (अध्यक्ष, धनबाद जिला चेंबर), गोपाल अग्रवाल (उपाध्यक्ष, क्रेडो), हर्षित अग्रवाल (निदेशक), विजेता अग्रवाल, श्रेया अग्रवाल और राजेश पारकरिया उपस्थित थे. 5100 व 3100 रुपये का क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार क्रेडो वर्ल्ड स्कूल तथा 2100 रुपये तृतीय पुरस्कार ग्लोबल स्कूल ऑफ इंडिया ने जीता. चयनित विजेता टीम अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शर्मिला सिन्हा, रवींद्र चौक सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है