Dhanbad News: देर रात सड़क पर उतरे एसएसपी, पूरे जिले में चला एंटी क्राइम चेकिंग

Dhanbad News: नशे में वाहन चलाने वालों पर हुई कार्रवाई, मॉल, बाजार, पर्यटन स्थलों पर बढ़ी सुरक्षा

By OM PRAKASH RAWANI | December 29, 2025 1:01 AM

Dhanbad News: नव वर्ष के स्वागत को लेकर शहर में बढ़ती भीड़ को लेकर रविवार की रात धनबाद पुलिस ने विशेष एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया. विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से एसएसपी प्रभात कुमार स्वयं सड़क पर उतरे एवं अलग-अलग क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रशिक्षु आइपीएस अंकित सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह आदि शामिल थे. नव वर्ष के जश्न को देखते हुए शहर के मॉल, बाजार, सिनेमा हॉल, पिकनिक एवं पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सरायढेला, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, धनसार, मटकुरिया चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की.

ब्रेथ एनालाइजर से जांच

राष्ट्रीय राजमार्गों से लेकर मुख्य सड़कों तक वाहनों की जांच की गयी. ब्रेथ एनलाइजर से नशे की जांच की गयी. शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर थाने ले गयी. गया. हेलमेट व सीट बेल्ट उल्लंघन पर भी चालान काटे गए.

संदिग्ध लोगों की ली गयी तलाशी

एंटी क्राइम चेकिंग में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, वांछित अपराधियों की तलाश, चोरी के वाहनों की पहचान और अवैध शराब व जुआ, लॉटरी जैसे गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त निगरानी की गयी. अनावश्यक भीड़ या अड्डाबाजी कर रहे कई युवकों को हिरासत में पुलिस थाना ले गयी.

सुरक्षित माहौल में नये साल का करें स्वागत : एसएसपी

एसएसपी प्रभात कुमार ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें. नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 पर दें. उन्होंने कहा कि आमजन सुरक्षित माहौल में नये साल का स्वागत करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है