Dhanbad News : त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत दे रहीं स्पेशल ट्रेनें
गोमो होकर चलेगी वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी स्पेशल
त्योहारी सीजन में यात्रियों को स्पेशल ट्रेनें राहत दे रहीं हैं. धनबाद स्टेशन होकर सात से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलने वाली है. इसमें से कुछ को अवधि विस्तार मिला है, तो कुछ नये ट्रेनों की सौगात दी गयी है. इनकी बुकिंग चल रही है. कोडरमा-पारसनाथ-गोमो के रास्ते वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी के मध्य वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इसकी सूचना मंगलवार को जारी की गयी. 19 सितंबर से 28 नवंबर तक सप्ताह के हर शुक्रवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से ट्रेन संख्या 01929 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-पुरी स्पेशल स्पेशल ट्रेन 11.55 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सुबह 6 बजे गोमो पहुंचेगी. इसके बाद आगे लिए प्रस्थान करेगी. 20 सितंबर से 29 नवंबर तक सप्ताह के हर शनिवार को ट्रेन संख्या 01930 पुरी-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्पेशल चलेगी. ट्रेन पुरी से 10.10 बजे रवाना होगी. गोमो में दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी. 12.35 बजे आगे की प्रस्थान करेगी.
चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल अब 27 नवंबर तक चलेगी :
त्योहारी भीड़ को देखते हुए 07005/07006 चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया गया है. छह अक्तूबर से 24 नवंबर तक सप्ताह के हर सोमवार को 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल और नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तक सप्ताह के हर गुरुवार को ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल चलेगी.इन ट्रेनों की हो चुकी है घोषणा
04153 कानपुर-कोलकाता 18 सितंबर से 13 नवंबर तक सप्ताह के हर गुरुवार04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल 19 सितंबर से 14 नवंबर तक सप्ताह के हर शुक्रवार08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक हर शनिवार
08630 गोरखपुर-रांची 19 अक्तूबर से दो नवंबर तक हर रविवार04214 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल 24 सितंबर से 28 नवंबर तक सप्ताह के हर बुधवार और शुक्रवार04213 टाटानगर-लखनऊ स्पेशल 25 सितंबर से 29 नवंबर तक06063 कोयंबत्तूर-धनबाद स्पेशल पांच सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार06064 धनबाद-कोयंबत्तूर स्पेशल आठ सितंबर से एक दिसंबर तक हर सोमवार
06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल छह सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल नौ सितंबर से दो दिसंबर तक हर मंगलवार03677 धनबाद-गोरखपुर स्पेशल 14 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को03678 गोरखपुर-धनबाद स्पेशल 15 सितंबर से एक दिसंबर तक हर सोमवार को
06563 यशवंतपुर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 23 अगस्त से 27 दिसंबर तक हर शनिवार को06564 धनबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल 25 अगस्त से 29 दिसंबर तक सोमवारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
