Dhanbad news: अवैध जल संयोजन के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

अवैध जल संयोजन व जल कर बकायेदारों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए नगर निगम ने पांच टीम गठित की. पहले चरण में शहर के वार्ड नंबर 20 से 24 तक अभियान चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 2:02 AM

धनबाद.

अवैध जल संयोजन के खिलाफ नगर निगम ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है. सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व पाइप लाइन इंस्पेक्टर के अलावा एजेंसी को टीम में शामिल किया गया. पांच टीम गठित की गयी है. पहले चरण में शहर के वार्ड नंबर 20 से वार्ड 24 तक स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. अवैध जल संयोजन के अलावा जलकर बकायेदारों पर झारखंड म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. नगर निगम अधिकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 38 हजार वैद्य कनेक्शन है. इनमें मात्र 22 हजार उपभोक्ताओं के घरों से वाटर टैक्स का पैसा नगर निगम को मिलता है. 16 हजार उपभोक्ता वर्षों से वाटर टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे हैं. स्पेशल टास्क फोर्स की टीम जांच के दौरान ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर कार्रवाई करेगी. इधर, जानकारों का कहना है कि वर्ष 2015 के बाद बिना किसी जांच-पड़ताल के उपभोक्ताओं में वाटर कनेक्शन बांटे गये हैं. इस क्रम में वैसे उपभोक्ता, जिन पर लाखों रुपये वाटर टैक्स बकाया था, उन लोगों ने अपने पुराने कनेक्शन को बंद कर नया कनेक्शन ले लिया है. स्पेशल टास्क फोर्स मामले की गहन जांच करे तो कई अधिकारियों व कर्मचारियों की गर्दन फंस सकती है. बकाया जलकर के लिए 1130 उपभोक्ताओं को नगर निगम ने नोटिस किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है