Dhanbad News: नोटिस देने पहुंची बीसीसीएल की टीम का विरोध, लौटी

Dhanbad News: श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के विस्तार के लिए राजधानी क्वार्टरों को कराया जाना है खाली

By OM PRAKASH RAWANI | December 27, 2025 2:31 AM

Dhanbad News: श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के विस्तार के लिए राजधानी क्वार्टरों को कराया जाना है खाली Dhanbad News: बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी के विस्तार को लेकर शुक्रवार को राजधानी क्वार्टर में अवैध रूप से बसे लोगों को घर खाली करने का नोटिस देने पहुंची बीसीसीएल की टीम का लोगों ने कड़ा विरोध किया. विरोध कारण टीम वापस लौट गयी. धौड़ा सुपरवाइजर कन्हैया साव, भीम रजक व शंकर चौहान नोटिस लेकर पहुंचे थे. सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ जवान शामिल थे. स्थानीय लोगों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया. दीवारों पर नोटिस चिपकाने का महिलाओं ने विरोध किया. इस दौरान नोकझोंक की स्थिति बन गयी. लोगों का आक्रोश देख टीम लौट गयी. लोगों ने कहा कि जब तक प्रबंधन द्वारा पुनर्वास, मुआवजा व नियोजन की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक आवास खाली नहीं करेंगे. दो दिन पूर्व महेशपुर बस्ती के रैयत ग्रामीणों ने नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी का काम रोक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है