Dhanbad News: अस्पताल में कोलकर्मी की मौत, बेटे को मिला नियोजन
Dhanbad News: तीन सितंबर को ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, दुर्गापुर में चल रहा इलाज
Dhanbad News: तीन सितंबर को ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, दुर्गापुर में चल रहा इलाज Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया अंतर्गत नीमतल्ला क्षेत्रीय कर्मशाला में कार्यरत बुनेला राजभर (53) का इलाज के दौरान गुरुवार की रात दुर्गापुर के अस्पताल में मौत हो गयी. दुर्गापुर से शव लाये जाने के बाद मृतक के परिजनों ने धनबाद कोलयरी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में शुक्रवार को गोविंदपुर एरिया कार्यालय में शव रख पुत्र को अविलंब नियोजन देने की मांग की. करीब चार घंटे तक क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ वार्ता हुई. मृतक पुत्र प्रिंस कुमार को प्रबंधन नि प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर डिप्टी सीपीएम अमित महतो, संघ के अध्यक्ष मुरारी तांती, सुशील कुमार सिंह, मंतोष तिवारी, फूलचंद्र दसौंधी, गजेंद्र कुमार, तेजलाल प्रसाद, दिलीप कुमार सिंह, चंद्रशेखर महतो, शैलेश तिवारी, मंतोष तिवारी, मुनिलाल राणा, संजय कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, विजय सिंह, मुख्तार गोड़, शुभम तिवारी आदि थे. मृतक मूलत: देवरिया, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. तीन सितंबर को ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयती बिगड़ी थी. केंद्रीय अस्पताल धनबाद से उन्हें दुर्गापुर रेफर किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
