Dhanbad News : बीआइटी में ऊर्जा संरक्षण पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
Dhanbad News : बीआइटी में ऊर्जा संरक्षण पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस पर इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और संकाय सदस्यों के बीच ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा सतत तथा नवकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढावा देना था. इस अवसर पर निदेशक डाॅ पंकज राय ने वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. प्रो प्रकाश कुमार ने सत्र की अध्यक्षता करते हुए ऊर्जा के कुशल उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया और छात्रो को स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रोद्योगिकियों से संबंधित अनुसंधान गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया. डाॅ राकेश कुमार एसोसिएट प्रोफेसर आइआइटी, आइएसएम धनबाद ने डिंपल -आधारित सोलर एयर हीटर द्वारा पीवी कूलिंग एक उष्मीय अध्ययन विषय पर अपने शोध को साझा किया. उन्होंने अभिनव उष्मीय प्रबंधन तकनीक का विवरण दिया. कार्यक्रम में प्रो आरके वर्मा, डाॅ डीके तांती आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
