profilePicture

Dhanbad News: मंईयां सम्मान योजना : कभी हो जा रहा लिंक फेल तो कभी सर्वर डाउन

Dhanbad News: कोई रोजा में रहकर तो कोई अपने छोटे बच्चों संग घंटों से खड़ी रहीं लाइन में

By MANOJ KUMAR | March 25, 2025 2:07 AM
an image

Dhanbad News: सोमवार को दोपहर के साढ़े बारह बज रहे हैं. इस समय धनबाद के अंचल कार्यालय में हजारों युवतियों व महिलाओं की भीड़ लगी है. यह भीड़ मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए लगी है. कड़ी धूप में यहां पांच लाइन लगी मिली. चार लाइन में महिलाएं-युवतियां खड़ी दिखी, वहीं एक लाइन में पुरुष खड़े मिले. लाइन में खड़े पुरुषों ने बताया कि कोई अपनी पत्नी का तो कोई बेटी का तो कोई बहन का फॉर्म, जमा करने पहुंचे हैं. कोई अपडेटेड आधार कार्ड जमा करने तो कोई योजना का लाभ एक बार मिला, दुबारा क्यूं नहीं मिल रहा है, इसकी जानकारी लेने पहुंचे थे.

यह कैसा सम्मान दे रही है सरकार :

लाइन में लगी महिलाएं कहती हैं कि सरकार ये कैसा सम्मान हम महिलाओं को दे रही है. रोज सब काम छोड़ कर सुबह सात बजे से ही लाइन में खड़े हो जा रहे हैं, ताकि योजना का लाभ मिल जाये, लेकिन घंटों खड़े रहने के बाद भी कभी लिंक फेल होता है तो कभी सर्वर डाउन हो रहा है. तेज धूप में खड़ी रहने से कितनी महिलाएं मूर्छित हो जा रही हैं. कभी आगे बढ़ने के लिए झोटा- झोटी तो कभी गाली-गलौज भी हो रही है. घर का काम भी सही से नहीं हो पा रहा है. छोटे बच्चों को लेकर आना पड़ रहा है. पांच से छह घंटे लाइन में खड़े रह कर भी एक दिन में काम नहीं हो पा रहा है. युवतियां कहती हैं कि अगर योजना का लाभ हमें मिल जाये तो हमारी पढ़ाई के साथ कंपीटीशन की तैयारी करने में मदद हो जायेगी.

रोजा में रहकर लाइन में लगी रही शबाना :

आजाद नगर भूली की रहनेवाली शबाना खातून ने बताया रोजा में रहकर वह दो दिनों से अंचल कार्यालय आकर घंटों लाइन में ख़ड़ी रह रही है. बावजूद काम नहीं हो पा रहा है. वह योजना का लाभ लेने के लिए फार्म जमा करने पहुंची थी. उन्होंने बताया कि पहली बार उनका फार्म रिजेक्ट हो गया था. जब सरकार महिलाओं के लिए योजना चला रही है तो उसका लाभ सभी को मिलना चाहिए.

मनईटांड़ की सपना ने छह माह पूर्व दिया था आवेदन, नहीं मिली राशि :

मनईटांड़ की रहनेवाली सपना कुमारी अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ धूप में लाइन में खड़ी मिली. सपना ने बताया कि उन्होंने छह माह पहले ही फार्म जमा किया था. लेकिन अब तक एक बार भी योजना की राशि उनके एकाउंट में नहीं आयी है. जबकि उनके साथ जिन्होंने फार्म जमा किया था, उन्हें राशि मिल रही है. छोटे बच्चे को साथ लेकर रोज आने में बहुत परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version