Dhanbad News: समाज में एकजुटता का संदेश देता है सोहराय : रवींद्र

पथोरिया के बरमसिया आदिवासी टोला में झामुमो-कांग्रेस का सोहराय मिलन समारोह

By ASHOK KUMAR | January 9, 2026 2:18 AM

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री रवींद्र वर्मा ने कहा कि सोहराय प्रकृति पूजा का पर्व है. यह पर्व संथाल समाज में एकजुटता का संदेश देता है. वह गुरुवार को पथोरिया ग्राम पंचायत के बरमसिया आदिवासी टोला में झामुमो व कांग्रेस की ओर से आयोजित सोहराय मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

जरूरतमंदों के बीच बांटे गये कंबल

इस अवसर पर 120 गरीबों के बीच कंबल बांटे गये. कार्यक्रम संयोजक पूर्व मुखिया एवं झामुमो नेता मोबिन अंसारी तथा कांग्रेस नेता अनिल कुमार साव, मोइन अंसारी ने समारोह में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम, राजेश्वर सिंह यादव, योगेंद्र सिंह योगी, नवनीत नीरज, वीरेंद्र गुप्ता, राजू नोनिया, विकास दासगुप्ता, गोरा नोनिया, इम्तियाज आलम, भास्कर झा, अरुण सिंह चौधरी, पंकज सिंह, तपन मंडल, शिवकुमार बास्की, शंकर गोराई, श्रीकांत गोराई, दीपक सोरेन, भीखू बनर्जी, टीकाराम बास्की आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है