Dhanbad News : डिजिटल हिंसा के प्रति जागरूक हो समाज : थाना प्रभारी

Dhanbad News : डिजिटल हिंसा के प्रति जागरूक हो समाज : थाना प्रभारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 10, 2025 7:35 PM

Dhanbad News : इब्तिदा एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट कार्यालय कंचनपुर में बुधवार को डिजिटल हिंसा, महिला हिंसा एवं बाल विवाह के प्रति जागरूकता को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला का आरंभ बाघमारा प्रखंड प्रमुख गीता देवी, महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत, मुखिया संगीता घोषाल, मुखिया नंदनी कुमारी, पंसस रूपदेव रवानी एवं संस्था प्रमुख शंकर रवानी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सभी को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यशाला में महुदा थाना प्रभारी ललित रंजन भगत ने कहा कि डिजिटल हिंसा के प्रति हम जितना जागरूक रहेंगे, उतना ही सुरक्षित रहेंगे. मोबाइल का इस्तेमाल में सतर्कता बरतें. डिजिटल हिंसा के शिकार ज्यादातर महिलाएं होती हैं. प्रखंड प्रमुख गीता देवी ने कहा कि डिजिटल हिंसा एवं जेंडर हिंसा कानूनन अपराध है. जागरूकता लाकर ही इससे बचा जा सकता है. ट्रस्ट के संस्थापक शंकर रवानी ने कहा कि आज का समाज डिजिटल हिंसा का शिकार हो रहा है. संगीत का कार्यक्रम भी किया गया. संचालन पूजा कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन विनोद महतो ने किया. कार्यक्रम मे अध्यक्ष पूनम वर्मा, सचिव हलिमा एजाज, कोषाध्यक्ष बिनोद महतो, ममता रवानी, मुमताज अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, सीता कुमारी, नीतेश कुमार वर्मा, दीपा कुमारी, पूजा कुमारी, माला देवी, गुलनाज बानो, चंदा कुमारी आदि की योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है