Dhanbad News: 21 से सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा एसएनएमएमसीएच का ओपीडी
Dhanbad News: सुबह 8.30 बजे शुरू होगा मरीजों का रजिस्ट्रेशन
Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) का आउट पेसेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) मंगलवार से सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा. वहीं ओपीडी के मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सुबह 8.30 बजे शुरू होगी. ओपीडी में चिकित्सा परामर्श प्राप्त करने के लिए मरीज सुबह 8.30 बजे से लेकर दोपहर के 2.30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. दोपहर 2.30 बजे के बाद ओपीडी का रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हो जायेगा.
अब तक दो पालियों में हो रहा ओपीडी का संचालन
अब तक एसएनएमएमसीएच में ओपीडी का संचालन दो पालियों में हो रहा है. पहली पाली सुबह नौ से अपराह्न एक बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न तीन से शाम पांच बजे तक. इस व्यवस्था से मरीजों को असुविधा हो रही थी. दोपहर एक से तीन बजे तक के अंतराल में ओपीडी बंद रहता था. इससे दूर-दराज से आने वाले मरीजों को या तो लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था या उन्हें वापस लौटना पड़ता था. इसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने एक ही पाली में ओपीडी संचालन का निर्णय लिया है. नयी व्यवस्था में वैसे मरीज, जो सुबह जल्दी नहीं पहुंच पाते थे, वे अब दोपहर तीन बजे तक चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे. दूर-दराज से आने वाले मरीजों को इससे राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
