Dhanbad News : सर्जरी ओटी की कॉटरी मशीन खराब, 10 दिन से टल रहे बड़े ऑपरेशन
हाल एसएनएमएमसीएच का : अति आवश्यक होने पर गायनी ओटी की मशीन लाकर की जा रही मरीजों की सर्जरी, सर्जरी के दौरान रक्तस्राव को रोकने के लिए कॉटरी मशीन का होता है इस्तेमाल
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की कॉटरी मशीन लगभग 10 दिनों से खराब है. सर्जरी के दौरान रक्तस्राव को रोकने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में सर्जरी विभाग में बड़े ऑपरेशन को टाल दिया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में पांच से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन होल्ड पर रखा गया है. विभिन्न बीमारियों से ग्रसित इन मरीजों का ऑपरेशन पिछले सप्ताह से अबतक हो जाना था. मशीन के खराब होने के कारण अति आवश्यक ऑपरेशन ही किये जा रहे हैं. अन्य मरीजों का ऑपरेशन मशीन की व्यवस्था होने पर किये जायेंगे. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीके गिंडोरिया ने मशीन की मरम्मत कराने के लिए अधीक्षक को पत्र लिखा है.
गायनी ओटी की मशीन से हुआ दो मरीजों का ऑपरेशन :
वर्तमान में सर्जरी विभाग में दो गंभीर मरीजों की स्थिति को देखते हुए तीन दिन पूर्व गायनी विभाग के ओटी की कॉटरी मशीन से सर्जरी की गयी. सर्जरी के बाद कॉटरी मशीन वापस गायनी ओटी भेज दी गयी.क्या है कॉटरी मशीन :
कॉटरी मशीन एक चिकित्सा उपकरण है, जिसका इस्तेमाल ऊतकों को जलाने या काटने के लिए किया जाता है. ऑपरेशन के दौरान रक्तस्राव को रोकने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा इस मशीन का उपयोग वार्ट्स और मोल्स को हटाने के साथ त्वचा की समस्याओं, जैसे कि धब्बे और तिल को हटाने के लिए किया जाता है. ऑपरेशन के दौरान यह मशीन लेजर प्रकाश व रेडियो फ्रीक्वेंसी ऊर्जा का उपयोग कर उत्तकों को जलाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
