Dhanbad News: बच्चे की मौत मामले में एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने पीड़ित परिवार का लिया बयान

Dhanbad News: पाटलीपुत्र अस्पताल के चिकित्सकों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

By OM PRAKASH RAWANI | October 10, 2025 8:01 PM

Dhanbad News: पाटलीपुत्र अस्पताल के चिकित्सकों पर बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोपDhanbad News: जोड़ाफाटक रोड स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल में एक बच्चे की मौत मामले में शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच प्रबंधन ने पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया. एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में शामिल जांच कमेटी में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ एलबी टुडू, डॉ एमके दुबे आदि ने गोधर वाटर बोर्ड कॉलोनी निवासी मृतक बच्चे के पिता संजय वर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्यों का बयान दर्ज किया. बता दें कि पीड़ित पिता ने पाटलीपुत्र अस्पताल प्रबंधन पर नौ वर्षीय बेटे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिकायत की थी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने पत्र जारी कर एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील कुमार को मामले की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

क्या है मामला

संजय वर्मा ने शिकायत में कहा है कि उसके पुत्र आदित्य कुमार वर्मा को पेट में दर्द की शिकायत पर 29 जून 2024 को इलाज के लिए पाटलिपुत्र अस्पताल ले गये थे. जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अगले दिन बेटे को डिस्चार्ज कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के पेट में इंफेक्शन है. कुछ दिन बाद पेट दर्द की शिकायत पर बेटे को फिर पांच जुलाई को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉ राकेश कुमार ने सिटी स्कैन कराया और बताया कि रिपोर्ट दो दिन के बाद आयेगी. आठ जुलाई को रिपोर्ट आयी, तो बेटे को रेफर कर दिया गया. वह बेटे को एसएसकेएम हॉस्पिटल, कोलकाता ले गये. वहां बताया कि बच्चे का केस खराब हो गया है. उसके पेट में अपेंडिस था, जो दो दिन पहले ही फट गया है. इलाज के दौरान नौ जुलाई 2024 को बेटे की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है