Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच को मिली नयी सी-आर्म मशीन, तेजी से होंगे ऑर्थो ओटी में ऑपरेशन

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में आयुष्मान भारत योजना से अर्जित राशि का इस्तेमाल कर नई सी-आर्म मशीन खरीदी गयी है.

By ASHOK KUMAR | December 1, 2025 12:45 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में आयुष्मान भारत योजना से अर्जित राशि का इस्तेमाल कर नई सी-आर्म मशीन खरीदी गयी है. करीब तीन माह से यहां ऑर्थो ओटी में मौजूद पुरानी सी-आर्म मशीन खराब थी. ऐसे में मरीजों का ऑपरेशन प्रभावित हो रहा था. कई बार इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया गया. तकनीकी टीम ने भी मरम्मत में काफी समय लगाया, लेकिन उपकरण अत्यधिक पुराना होने से दुरुस्त नहीं हो सका. अंततः अस्पताल प्रबंधन ने नई मशीन खरीदने का निर्णय लिया और आयुष्मान भारत योजना से अर्जित राशि से आधुनिक सी-आर्म मशीन खरीदी गयी.

क्या और क्यों जरूरी है सी-आर्म मशीन

सी-आर्म मशीन ऑर्थोपेडिक सर्जरी का अनिवार्य हिस्सा मानी जाती है. यह रियल टाइम एक्स-रे विजुअल प्रदान करती है. जिससे चिकित्सक हड्डी, जोड़, फ्रैक्चर, स्क्रू-नट बोल्ट की पोजिशनिंग और इम्प्लांट को सटीक रूप से फिट कर पाते है. जटिल सर्जरी, विशेषकर फ्रैक्चर फिक्सेशन, न्यूरो-सर्जरी, स्पाइन सर्जरी और ट्रॉमा केस में यह मशीन सर्जन की आंख और हाथ के बीच सेतु की तरह काम करती है. मशीन के बिना सर्जरी करना जोखिमपूर्ण होता है. कारण हड्डी की सही स्थिति और इम्प्लांट की जगह स्पष्ट नहीं हो पाती.

तीन माह से बाधित थी सर्जरी की रफ्तार

पूर्व में स्थापित मशीन लगभग एक दशक पुरानी थी. इसके पार्ट उपलब्ध नहीं होने और लगातार तकनीकी खराबी आने से अस्पताल को काफी परेशानी हो रही थी. कई ऑपरेशनों को टालना पड़ा, जबकि गंभीर मामलों को निजी अस्पतालों में रेफर करने की नौबत भी आ गयी थी.

नई मशीन मिलने से होंगे ये फायदे

नई सी-आर्म मशीन लगने के बाद अब ऑर्थो विभाग में अब जटिल हड्डी रोग से पीड़ित मरीजों को सर्जरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. रोजाना होने वाले ऑपरेशन की संख्या भी बढ़ेगी. मशीन की हाई-रिजॉल्यूशन इमेजिंग से सर्जन को फ्रैक्चर लाइन, बोन गैप, स्क्रू पोजिशनिंग जैसी बारीक चीजें अत्यंत स्पष्ट दिखाई देंगी. सर्जरी अधिक सुरक्षित और सफल होगी. मरीजों का इलाज अब एसएनएमएमसीएच में ही हो सकेगा. वहीं एसएनएमएमसीएच के एमबीबीएस और ऑर्थोपेडिक पीजी छात्रों के लिए यह मशीन अत्यंत उपयोगी साबित होगी.

अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया ने कहा कि नई सी-आर्म मशीन इंस्टॉल होते ही ऑर्थो ओटी की कार्य क्षमता बढ़ जायेगी. यह कदम स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. आने वाले समय में ऑर्थो विभाग को और भी अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है