Dhanbad News: नप कार्यालय में टेंडर पेपर की छीना-झपटी, हंगामा

Dhanbad News: पुलिस के पहुंचने से पहले ठेकेदारों ने कर लिया आपस में समझौता, आज खुलेगा टेंडर

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:44 AM

Dhanbad News: पुलिस के पहुंचने से पहले ठेकेदारों ने कर लिया आपस में समझौता, आज खुलेगा टेंडरDhanbad News: चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को टेंडर पेपर बिक्री के दौरान टेंडर पेपर की छीना-झपटी को लेकर ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ठेकेदारों ने मामला सुलझा लिया. इसके बाद चिरकुंडा पुलिस वापस लौट गयी.

क्या है मामला

अति अल्पकालीन निविदा सूचना 4/2024-25 के तहत गुरुवार को नप कार्यालय में 28 योजनाओं के टेंडर पेपर की बिक्री की तिथि निर्धारित थी. सभी 28 योजनाओं को लेकर ठेकेदारों ने आपस में सेटिंग-गेटिंग कर लिया था. उसी अनुरूप टेंडर पेपर की बिक्री चल रही थी. लेकिन अचानक सिद्धि कंस्ट्रक्शन चिरकुंडा के प्रतिनिधि द्वारा टेंडर पेपर लेने पर अन्य ठेकेदारों ने पेपर की छीना झपटी शुरू कर दी. इससे हंगामा शुरू हो गया. नप अधिकारी ने इसकी सूचना चिरकुंडा पुलिस को दी. पुलिस आने की सूचना पर ठेकेदार शांत हो गये. सिद्धि कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि से समझौता कर लिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में नप अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. टेंडर 21 फरवरी को खुलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है