Dhanbad News :‘भोले का नंदी करे पुकार, प्रदूषण से झरिया हुई बीमार’ के लगे नारे

Dhanbad News :‘भोले का नंदी करे पुकार, प्रदूषण से झरिया हुई बीमार’ के लगे नारे

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:49 AM

Dhanbad News : भोले का नंदी करे पुकार, प्रदूषण से झरिया हुई बीमार… झरिया में वायु प्रदूषण के विरोध के साथ भोलेनाथ की बरात निकाली गयी. उसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे. अधूरी सांस में निकले बराती प्रदूषण से भरी है छाती, भोला के गण पर्यावरण संरक्षक, झरिया में रक्षक ही भक्षक जैसे नारे लगाते हुए भोलेबाबा बरात फुलारीबाग बूढ़ाबाबा शिव मंदिर से निकलकर झरिया 4 नंबर मोड़, सब्जी पट्टी, धर्मशाला रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंची. बरात में डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, रवि सिंह , सोनू साव आदि थे.

भौंरा थाना परिसर में निकली बरात

अलकडीहा धाम में सुबह से शाम तक सैकड़ों शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. भौंरा ओपी क्षेत्र में भी शिव रात्रि धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान भौंरा ओपी परिसर स्थित शिव मंदिर से गाजे बाजे व आकर्षक झांकी के साथ शिव बरात निकाली गयी. उसमें भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम, संतोष कुमार व क्षेत्र गणमान्य लोग शामिल थे. जोड़ापोखर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर, डिगवाडीह 12 नंबर व 10 नंबर, जियलगोड़ा, भागा, फूसबंगला, जामाडोबा, जीतपुर आदि मंदिरों में शिव भक्तों ने शिवलिंग परजलाभिषेक किया. जीतपुर महाकालेश्वर मंदिर में शिव बरात की झांकी निकाली गयी. उसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है