Dhanbad News : सिजुआ में सर्वदेव यादव की 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
Dhanbad News : सिजुआ में सर्वदेव यादव की 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी
Dhanbad News : टाटा स्टील कंपनी के सिजुआ कोलियरी परिसर में गुरुवार को दिवंगत मजदूर नेता स्व सर्वदेव यादव की 25वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारियों, टाटा स्टील के अधिकारियों और बड़ी संख्या में कोलियरी कर्मियों ने हिस्सा लिया. शुरुआत स्व. सर्वदेव यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई .दो मिनट का मौन धारण किया गया. इस अवसर पर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से 20 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र वितरित किया गया. मौके पर यूनियन के शाखा अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सिजुआ कोलियरी के हेड संजीव कुमार ठाकुर, मैनेजर, विजय पांडेय, पार्थ सारथी, नीलकंठ नारायण महतो, अजय कुमार राय, पंचम कुमार सिंह, सुबोध कुमार, अनवर हुसैन, अमर नाथ झा, विजय साव, नारायण यादव, राजेंद्र पासी, रामानंद राम और रंजीत पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
