Dhanbad News : श्री केसरवानी पंचायत की केसरवानी मिलाप जयंती मनी

Dhanbad News : श्री केसरवानी पंचायत की केसरवानी मिलाप जयंती मनी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 25, 2025 9:06 PM

Dhanbad News : श्री केसरवानी 90वां केसरवानी मिलाप जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता अध्यक्ष रोहित केसरी ने की. इस दौरान बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. महिला समिति के संयोजक नरेश केसरी, अध्यक्ष सरिता केसरी, उपाध्यक्ष रीना केसरी, कोषाध्यक्ष पूजा केसरी संयुक्त मंत्री माधुरी केसरी, राखी केशरी, निविता केसरी, प्रीति केसरी, संगीता केसरी, मनीषा केसरी, ममता केसरी, अनिता केसरी, टिंकी केसरी, ज्योति केसरी, गुंजा केसरी, उषा केसरी, प्रमिला केसरी, प्रियंका केसरी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे. सभी को पुरस्कार दिया गया. पुरुषों का खुला सम्मेलन रात में शुरू हुआ. मंच पर अध्यक्ष रोहित केसरी, सभापति माखन केसरी, उपाध्यक्ष विजय आनंद केसरी, कोषाध्यक्ष बिनाेद केसरी, संयुक्त मंत्री, बद्री केसरी, मनोज केसरी, मनीष केसरी, नरेश केसरी, विकास केसरी, शैलेंद्र केसरी व संरक्षक रवींद्रनाथ केसरी, भगवान दास, मुरारी प्रसाद केसरी, सुरेश प्रसाद केसरी, सुरेंद्र केसरी, मनोज केसरी, लेखापाल, निरंजन केसरी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष विकास केसरी, मनोज केसरी, दिनेश केसरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है