Dhanbad News : मासूम शाह बाबा के 29वां सालाना लंगर में उमड़े लोग
Dhanbad News : मासूम शाह बाबा के 29वां सालाना लंगर में उमड़े लोग
Dhanbad News : शाह बाबा का 29वां वार्षिक सालाना लंगर गुरुवार को गांधी चौक कतरास बाजार मस्जिद पट्टी में आयोजन किया गया. लंगर में भारी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चे श्रद्धालुओं की भीड़ उमडी. लंगर को सफल बनाने में नियाज अहमद खान, राजू सिंह, शमी इमाम खान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, तारिक अनवर, सुरेश प्रसाद साहू, देवेंद्र सिंह, अजमत खान, धनंजय प्रसाद, मो अमजद, सोनू शर्मा, फिरोज खान, शकील खान,कुंदन कुमार साहू, सत्येंद्र प्रसाद, निमाई गोस्वामी, वीरेंद्र प्रसाद,गुलाम रसूल, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, मो इब्राहिम, अफसाना खातून, मिक्की सिंह, बॉबी परवीन, दीप्ति कुमारी, मीरा सिंह, रोशन परवीन आदि की भूमिका सराहनीय रही. लंगर के मुख्य आयोजक मो लालू ने बताया कि पिछले 29 वर्षों से मासूम शाह बाबा के अस्थाना पर लंगर लगाया जाता है. यहां सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं और आपसी भाईचारा का मिसाल कायम करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
