Dhanbad News : विज्ञान से लेकर खेल तक में विश्व में बज रहा है भारत का डंका : कर्मवीर सिंह
Dhanbad News : विज्ञान से लेकर खेल तक में विश्व में बज रहा है भारत का डंका : कर्मवीर सिंह
Dhanbad News : चिटाहीधाम मैदान में आयोजित धनबाद सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए जो संकल्प लिये हैं, उन्हें सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है. आज भारत की पहचान वैज्ञानिक उपलब्धियों से लेकर सांस्कृतिक मूल्यों व खेलों तक में हो रही है. देश विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है. कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य केवल कुछ खेलों तक सीमित न रह कर गांवों में छिपी प्रतिभाओं और पारंपरिक खेलों को मंच देना है. यही कारण है कि यह महोत्सव मंडल से लेकर संसदीय स्तर तक लगातार सवा तीन माह तक आयोजित हुआ.
देश को सशक्त बनाने में जुटे हैं पीएम मोदी : ढुलू महतो
धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साढ़े 11 वर्षों से देश को हर दिशा में सशक्त और मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं. युवाओं के भविष्य, देश के मान-सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने का उनका संकल्प आज धरातल पर दिखाई दे रहा है. इसके लिए उन्होंने झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता सहित देश की 140 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं. सांसद खेल महोत्सव इसी सोच का परिणाम है.अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को किया सम्मानित
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह, बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल, पूर्व सांसद पीएन सिंह, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी तथा निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेनगुप्ता थीं. अतिथियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किये गये.झारखंडी संस्कृति की दिखी झलक, रंगारंग कार्यक्रमों ने बांधा समांसांसद खेल महोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को यादगार बना दिया. खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झारखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली. फुटबॉल मैदान में जैसे ही ढोल की थाप पड़ी, पूरा वातावरण उत्साह व उमंग से भर उठा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन पर आयोजकों की ओर से आतिशबाजी की गयी.
इन्होंने भी किया समारोह को संबोधितपूर्व सांसद पीएन सिंह, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, विधायक रागिनी सिंह, पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, सांसद की पत्नी सावित्री देवी आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
