Dhanbad News: मारपीट मामले में छह मेडिकल छात्र दोषी, परिजनों को बुलाने का निर्देश
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सत्र 2021 व 22 के मेडिकल छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में सात सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया को जांच रिपोर्ट सौंप दी. जानकारी के अनुसार जांच में छह मेडिकल छात्र दोषी मिले हैं. इनमें सीनियर व जूनियर छात्र दोनों शामिल हैं.
एसएनएमएमसीएच :- मामले की जांच के लिए बनी कमेटी ने प्रभारी प्राचार्य को सौंपी रिपोर्ट
– फुटबॉल खेलने के दौरान सत्र 2021 व 22 बैच के छात्रों में हुई थी मारपीटवरीय संवाददाता, धनबादशहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के सत्र 2021 व 22 के मेडिकल छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट मामले में सात सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया को जांच रिपोर्ट सौंप दी. जानकारी के अनुसार जांच में छह मेडिकल छात्र दोषी मिले हैं. इनमें सीनियर व जूनियर छात्र दोनों शामिल हैं. डॉ डीके गिंदौरिया ने इस घटना में शामिल दोनों गुट के छात्रों को अपने कार्यालय बुलाया और पूछताछ करने के बाद आरोपी सभी छह मेडिकल छात्रों को अपने परिजनों को बुलाने का निर्देश दिया है. जांच कमेटी में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ एसबी टुडू, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्र शेखर सुमन, एफएमटी विभाग के एचओडी डॉ विनीत तिग्गा, हॉस्टल के वार्डन डॉ राजकुमार, डॉ लीना सिंह, डॉ फनीभूषण आदि शामिल थे.17 नवंबर को हुई थी मारपीट
ज्ञात हो कि 17 नवंबर को फुटबॉल खेलने के दौरान सत्र 2021 व 22 के मेडिकल छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. तब वार्डन व अन्य अधिकारियों ने मामला शांत करा दिया. लेकिन रात में फिर दोनों गुट हॉस्टल के बाहर भिड़ गये थे. इसमें कई छात्राें को चोट आयी थी. प्रबंधन को पुलिस भी बुलानी पड़ी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
