Dhanbad News: बहनों ने कूटा गोधन, भाई की लंबी उम्र का मांगा आशीर्वाद

Dhanbad News: बंगाली समुदाय की बहनों ने मनाया भाई फोटा

By OM PRAKASH RAWANI | October 24, 2025 12:28 AM

Dhanbad News: धनबाद कोयलांचल में गुरुवार को भाई बहन के स्नेह का त्योहार भाई-दूज और भाई फोटा धूमधाम से मनाया गया. कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीय तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. बहनों ने गोबर लेप कर घर में सांप-बिच्छा, सूरज चांद, सिधौरा, आइना कंधी, यम यामिन बनाकर आस्था और नेम धर्म से पूजा-अर्चना की. सिंधौरा में सिंदूर भरकर घर की पूजा कर उसमें पान के पत्ता पर फल, मिठाई नारियल, बजरी रखी. बहनों ने खीर बनायी. बहनों ने बायें हाथ की कनिष्ठा उंगली और अंगूठे से रुई में चावल का चुरा और हल्दी का घोल बनाकर माला बनायी. उसके बाद गोधन कूटा. गोधन कूटते वक्त बहनें पारंपरिक गीत अंवरा कुटुंब भौंरा कुटुंब यम के द्वार, कूटब भैया के दुश्मन आठों पहर दिन रात, राजा भइया चलले अहेरिया लाडो बहन देयली आशीष, जिया तू मोरे भइया जिया तू लाख बरिस, इ पार दुलरेतो बहिनी छतवा लेले ठार, ऊ पार राजा भइया आवे घोड़वा सवार… गाती हैं. रेंगुनी का कांटा, बजरी और माला भी कूटा गया. बहनों भाई के ललाट पर तिलक लगाकर आरती उतारी. उन्हें बजरी खिलाकर यमराज से भाई के बज्जर होने का आशीर्वाद मांगा. भाई की लंबी आयु की कामना की. भाइयों ने बहनों को उपहार दिया. वहीं बंगाली समुदाय की बहनों नें भाई फोटा मनाया. बहनों ने पूजा कर भाई के कपाल पर टीका लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है