Dhanbad News : ट्रेन गिर कर घायल सिंगियाटांड़ के युवक की मौत—
Dhanbad News : रेलवे में कोलकाता के लिलुआ में थे पदस्थापित, शव पहुंचते ही गांव में पसरा मातम
Dhanbad News : बलियापुर. प्रधानखंता स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर बुरी तरह घायल बलियापुर सिंगियाटांड़ निवासी रेल कर्मी शमशेर अंसारी(28 वर्ष) का इलाज के दौरान कोलकाता के अस्पताल में सोमवार को निधन हो गया. वह कोलकाता स्थित लिलुआ में पदस्थापित थे. बीते गुरुवार को वह ट्रेन से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान प्रधानखंता रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन से गिर कर बुरी तरह घायल हो गये थे. मंगलवार की सुबह मृतक का शव गांव पहुंचने पर गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक गांव के सुल्तान अंसारी व जमीला बीबी का पुत्र था. परिवार में उनकी पत्नी नीलोफर बीबी, चार वर्षीय पुत्र एवं पांच माह की पुत्री है. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. निधन पर विधायक चंद्रदेव महतो, उप प्रमुख आशा देवी, मुखिया गणेश महतो, मुश्ताक आलम, मंसूर अंसारी, दिलीप महतो, स्वप्न कुमार महतो, उप मुखिया वसीम आदि ने गहरा शोक व्यक्त जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
