Dhanbad News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ शुरू

भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ करकेंद मथुरासिनी अतिथि भवन में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ शुरू हो गया.

By ASHOK KUMAR | January 7, 2026 1:38 AM

पुटकी. भव्य शोभा कलश यात्रा के साथ करकेंद मथुरासिनी अतिथि भवन में मंगलवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ शुरू हो गया. कलश यात्रा में सिर पर कलश लेकर 51 महिलाएं शामिल हुईं. यात्रा आयोजन स्थल से एकड़ा पुल तक गयी. एकडा चेकपोस्ट के पास पुराने कुंआ से जल भरा गया. इसके बाद सभी वापस यज्ञ स्थल पहुंचे. शाम को कथावाचक श्री चैतन्य जी महाराज की मंडली द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया गया. यज्ञ में श्रीमद् भागवत की कथा में नयन तर्वे-जूली तर्वे, रविकांत गुप्ता -स्मिता सेठ, विजय कुमार -रुचिता गुप्ता, हेमंत गुप्ता -शिखा गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता- बबीता गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता -दीक्षा गुप्ता, विजय कंधवे-रजनी कंधवे, विकास गुप्ता-स्वाति गुप्ता, मोहन गुप्ता-रिया भारद्वाज, मनोज गुप्ता-नीलम गुप्ता, संदीप गुप्ता-विनीत गुप्ता (पुटकी), विजय लोहानी- दीपा लोहानी (धनबाद) , उपेंद्र भदानी-नमिता भदानी प्रमुख यजमान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है