Dhanbad News: धोबाटांड़ में दो दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव 31 से
धोबाटांड़ में श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में 31 दिसंबर से दो दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
धोबाटांड़ में श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में 31 दिसंबर से दो दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. आयोजन के तहत एक जनवरी को अंबे विला, धोबाटांड़ से भव्य निसान यात्रा निकाली जायेगी, जो श्री श्याम मंदिर, झरिया धाम तक जाएगी. यह जानकारी रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने दी.
शोभायात्रा में 1100 श्याम भक्त निसान लेकर होंगे शामिल
सदस्यों ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम श्याम कीर्तन में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों के शामिल होने की संभावना है. श्याम कीर्तन के दौरान प्रभु श्याम को छप्पन भोग अर्पित किये जायेंगे. कीर्तन की शुरुआत ताली कीर्तन से की जाएगी. उसके बाद कोलकाता से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक विकास झा एवं मध्यप्रदेश बालाघाट से आयींं प्रसिद्ध भजन गायिका सोनाली नागेशवर अपने मधुर भजनों से कार्यक्रम स्थल को श्याममय बनायेंगे. वहीं एक जनवरी को निसान शोभायात्रा में लगभग 1100 श्याम भक्त निसान लेकर शामिल होंगे. सभी श्याम प्रेमियों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी है.
प्रेस कांफ्रेंस में मनमीत सिंह, गौरव गर्ग, श्यामसुंदर शाह, राजेश केजरीवाल, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक मित्तल, विशाल मित्तल, राकेश केजरीवाल, अभिषेक आनंद, अनीश गुप्ता, संजय अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, पीयूष जैन, गोपाल अग्रवाल, संजय सिंह, विनोद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
