Dhanbad news: श्रेया घोषाल ने अभिषेक की गायकी को सराहा

इंडियन आइडल सीजन 16 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने अपनी दमदार प्रस्तुति से जजों के साथ ऑडियंस की भी प्रशंसा पायी

By ASHOK KUMAR | November 17, 2025 2:18 AM

इंडियन आइडल सीजन 16 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने अपनी दमदार प्रस्तुति से जजों के साथ ऑडियंस की भी प्रशंसा पायी

धनबाद.

कोयलांचल के गौरव और इंडियन आइडल सीजन थ्री के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने अपनी दमदार प्रस्तुति से एक बार फिर इंडियन आइडल के मंच पर जजों के साथ ऑडियंस की भी प्रशंसा पायी. रविवार को सोनी टीवी पर लाइव आ रहे प्रोग्राम में अभिषेक छठे नंबर के प्रतिभागी के रूप में मंच पर आये.

अपने ही रंग में रंग ले मुझको… गाना गाया

अभिषेक ने अपने ही रंग में रंग ले मुझको, मीठे मीठे रंग में रंग ले मुझको… गाकर जजों की स्टैंडिंग ओविशन पाया. जैसे ही गाना समाप्त हुआ सभी जज एक साथ खड़े हो गया. तालियों की गड़गड़ाहट से सबने अभिषेक का स्वागत किया. गाने की समाप्ति के बाद जज विशाल ददलानी ने उसे अपने पास बुलाकर गले लगा लिया. कहा ये स्पीकर फोड़ नहीं जज फोड़ परफॉर्मेंस था. अभिषेक की गायकी को ओरिजनल गाने से ऊपर बताया. व्हिसिल बजाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि तालियों की गूंज की आदत डाल लो. श्रेया घोषाल ने कहा कि इतना नपा तुला मक्खन जैसा परफेक्ट सुर लगाया है. ओरिजनल गाने से भी ऊपर गाया है. जज बादशाह ने स्पीकर फोड़ परफॉर्मेंस कहा.

श्रेया के साथ गाया डूएट

अभिषेक जज श्रेया के साथ डूएट गाकर कार्यक्रम में छा गये. जब एंकर आदित्य ने अभिषेक से पूछा श्रेया के साथ गाकर कैसा लगा तब अभिषेक ने कहा मेरी औकात से बड़ी बात थी. इसपर जज विशाल ने कहा आप औकात की बात मत कीजिए. हम और श्रेया तीन सीजन से कार्यक्रम में एक साथ शो को जज कर रहे हैं, पहली बार कोई कंटेस्टेंट श्रेया के साथ गाने के लिए डिजर्विंग लगा. गाने के खत्म होते ही श्रेया ने कहा आप तो छा गये. एंकर आदित्य नारायण ने धनबाद का कहकर मंच पर बुलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है