Dhanbad News: शहाबुद्दीन हत्याकांड में आरोपी शूटर बमकर चौधरी गिरफ्तार

जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन हत्याकांड में आरोपी शूटर चौधरी उर्फ बमकर चौधरी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By ASHOK KUMAR | December 5, 2025 1:47 AM

सूत्रों के अनुसार उसकी गिरफ्तारी सरायकेला खरसावां से हुई है. पुलिस उसे लेकर धनबाद पहुंच चुकी है. इस हत्याकांड की आगे की जांच के लिए धनबाद थाना की पुलिस ने जेल में बंद शूटर रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी को गुरुवार को दो दिन की रिमांड में लिया है. गिरफ्तारी के बाद ही रबीउल इस्लाम ने हत्याकांड में दूसरे शूटर के रूप में चौधरी उर्फ बमकर चौधरी के शामिल होने की बात स्वीकार की थी. इसके बाद से ही पुलिस बमकर चौधरी की तलाश में थी. धनबाद थाना में गुरुवार को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने दोनों आरोपियों से घंटों पूछताछ की. जानकारी के अनुसार पूछताछ में दोनों ने कई अहम खुलासे किये हैं.

दामोदरपुर से हुई थी प्रिंस खान के शूटर रबीउल की गिरफ्तारी

बता दें कि प्रिंस खान के शूटर के रूप में काम करने वाले रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा उर्फ रबी को धनबाद पुलिस ने पूर्व में दामोदरपुर से गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने इस हत्याकांड से जुड़ी कई जानकारी पुलिस को दी थी. उसने बताया था कि उसके मित्र मो. हाशिम ने प्रिंस खान, गोपी खान एवं ऋतिक खान से उसका संपर्क कराया था. मो हाशिम और ऋतिक खान के माध्यम से पता चला कि प्रिंस खान और गोपी खान का निर्देश मिला था कि धनबाद में एक घटना को अंजाम देना है. इसमें आठ लाख रुपये का डील हुई थी. इसपर रबीउल, बबलू कोंड्यांग, बमकर चौधरी और मो हाशिम ने योजना बनाकर शहाबुद्दीन की हत्या को अंजाम दिया. उसने बताया था कि प्रिंस व गोपी खान के बताये अनुसार तनवीर आलम ने उन लोगों को कट्टा, पिस्टल, गोली व एक अपाची बाइक उपलब्ध करायी थी. ज्ञात हो कि रबीउल के खिलाफ जगन्नाथपुर, चक्रधरपुर, बड़बिल आदि ने कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है