Dhanbad News: आठ लेन सड़क पर मिली सुरक्षा से जुड़ी कई खामियां
जिला सड़क सुरक्षा टीम ने किया आठ लेन सड़क का सर्व.
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा टीम की ओर से आठ लेन सड़क का सर्वे किया गया. इस दौरान गोल बिल्डिंग, कांकों मोड़ की ओर जाने वाली सड़क समेत विभिन्न हिस्सों में निरीक्षण के दौरान कई सुरक्षा खामियां मिलीं. टीम को भूली मोड़ के पास सड़क किनारे सीमेंट का ढेर मिला, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. वहीं कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट खराब मिली, कुछ जगहों पर डिवाइडर टूटे मिले. ऐसे में खासकर रात के समय सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठेंगे मुद्दे, होगी कार्रवाई
सर्वे के बाद टीम ने सभी चिह्नत समस्याओं को जिला सड़क सुरक्षा समिति की आगामी बैठक में रखने का निर्णय लिया है. बैठक में संबंधित विभागों को इन खामियों की जानकारी देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. इसके बाद संबंधित विभागों द्वारा इस समस्याओं को दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
