Dhanbad News: बीसीसीएल के कई महाप्रबंधकों का हुआ तबादला

Dhanbad News: किशोर सिंह बरोरा, अनिल सिन्हा लोदना व तुनेश्वर पासवान बने इजे एरिया के जीएम

By OM PRAKASH RAWANI | October 25, 2025 1:00 AM

Dhanbad News: बीसीसीएल में माइनिंग संभाग से जुड़े 11 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नये स्थान पर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है. बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से जारी कार्यालय आदेश में बताया गया है कि यह तबादला माइनिंग डिसिप्लिन के अधिकारियों का है. इनमें से 10 अधिकारी जनरल मैनेजर (जीएम) स्तर के हैं, जबकि एक अधिकारी चीफ मैनेजर (माइनिंग) पद पर कार्यरत है. बीसीसीएल मुख्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बरोरा एरिया के वर्तमान जीएम पीयूष किशोर का तबादला करते हुए उन्हें गोविंदपुर एरिया का जीएम बनाया गया है, जबकि गोविंदपुर एरिया के जीएम किशोर कुमार सिंह को बरोरा एरिया जीएम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसी तरह लोदना एरिया के जीएम निखिल बी त्रिवेदी का तबादला करते हुए उन्हें कुसुंडा एरिया का जीएम बनाया गया है. कुसुंडा एरिया के जीएम प्रणब दास का तबादला करते हुए उन्हें बस्ताकोला एरिया जीएम की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि बस्ताकोला एरिया के जीएम अनिल कुमार सिन्हा को लोदना एरिया का जीएम बनाया गया है. बस्ताकोला एरिया के एडिशनल जीएम तुनेश्वर पासवान को इजे एरिया भौंरा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं गणेश चंद्र साहू पीबी एरिया के एरिया जीएम का पदभार 31 अक्तूबर से ग्रहण करेंगे. वे इससे पहले मुख्यालय स्थित यूजी एंड साइडिंग के जीएम के रूप में कार्यरत थे.

10 जीएम समेत 11 अधिकारियों का तबादला

अधिकारी का नाम कहां से कहां गयेगणेश चंद्र साहू जीएम (यूजी एंड साइडिंग, मुख्यालय) जीएम, पीबी एरियाराज कुमार जीएम, कतरास एरिया जीएम (क्वालिटी, मुख्यालय)सुधाकर प्रसाद जीएम (क्वालिटी, मुख्यालय) एरिया जीएम, कतरास एरियापीयूष किशोर जीएम, बरोरा एरिया जीएम, गोविंदपुर एरियाकिशोर कुमार सिंह जीएम, गोविंदपुर एरिया जीएम, बरोरा एरियाअनिल कुमार सिन्हा बस्ताकोला एरिया जीएम, लोदना एरियाप्रणब दास जीएम, कुसुंडा एरिया जीएम, बस्ताकोला एरियानिखिल बी त्रिवेदी जीएम, लोदना एरिया जीएम, कुसुंडा एरियातूनेश्वर पासवान एजीएम, बस्ताकोला एरिया जीएम, इजे एरिया भौंरा

संजय कुमार जीएम (जियोलॉजी, मुख्यालय) जीएम (जियोलॉजी, यूजी एंड साइडिंग तथा टीएस टू डीटी-पीपी)नंदेश्वर राय चीफ मैनेजर (एचआरडी) एडिशनल जीएम, पीबी एरिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है