Dhanbad News: उड़ान यूजी फेलोशिप के लिए बीआइटी के सात छात्रों का चयन

Dhanbad News: चयनित विद्यार्थियों को मिलेंगे 10 माह तक 10-10 हजार रुपये सहित कई लाभ

By OM PRAKASH RAWANI | November 10, 2025 1:33 AM

Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी की इंस्टीट्यूशंन इनोवेशन काउंसिल ने आइआइटी आइएसएम के टेक्समिन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के सहयोग से आयोजित उड़ान यूजी फेलोशिप 2025 का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया. 17 सेमी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों में बीआइटी सिंदरी के सात छात्रों का चयन फेलोशिप के लिए किया गया है. चयनित छात्रों में शशांक शेखर, रजनीश कुमार सिंह, राकेश कुमार पांडेय, सैयद अदनान अहमद, उत्सव झा, विशाल राज व सचिन वर्मा को जेयूटी के रांची के कुलपति प्रो डीके सिंह ने प्रमाण पत्र दिया. चयनित छात्र को 10 माह तक 10 हजार रुपये प्रतिमाह फेलोशिप दी जायेगी. साथ ही उन्हें मेंटरशिप, प्रोटोटाइप विकास सहायता तथा टेक्समिन की उन्नत इनक्यूवेशन सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा. कार्यक्रम में बीआइटी के निदेशक डाॅ पंकज राय, डाॅ प्रकाश कुमार, प्रो आरके वर्मा, प्रो बीडी यादव, प्रो घनश्याम, प्रो एससी दत्ता आदि थे.

बीआइटी में आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता का आयोजन

बीआइटी सिंदरी में इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल ने झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी रांची के सहयोग से रविवार को आइडिया पिंचिंग प्रतियोगिता-25 आयोजित की गयी. मुख्य संरक्षक जेयूटी रांची के कुलपति प्रो डीके सिंह ने विद्यार्थियों को पारंपरिक आदिवासी ज्ञान और आधुनिक तकनीक के समन्वय से नवाचार-आधारित समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित किया. बीआइटी के निदेशक डाॅ पंकज राय ने युवाओं में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो प्रकाश कुमार के मार्गदर्शन में हुआ. निर्णायक मंडल में प्रो एससी दत्ता, प्रो बीडी यादव, प्रो मोहम्मद अबुल कलाम, प्रो राहुल कुमार, प्रो अकरम खान, प्रो गुंजन गांधी और प्रो मुकेश चंद्र शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन में प्रो राहुल कुमार ने छात्रों को नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है