Dhanbad News : एक ही रात पांच ट्रैक्टरों समेत छह वाहनों से सात बैटरी चोरी

धनबाद थाना क्षेत्र के बी-पॉलिटेक्निक अंतर्गत खटाल इलाके में हुई घटना.

By Vicky Prasad | August 16, 2025 7:04 PM

धनबाद में बैटरी चोरों का आतंक

वरीय संवाददाता, धनबाद

धनबाद थाना क्षेत्र के बी-पॉलिटेक्निक अंतर्गत खटाल इलाके में चोरों ने एक ही रात पांच ट्रैक्टरों समेत छह वाहनों से सात बैटरी की चोरी कर ली. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पीड़ित उदय यादव ने धनबाद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 14 अगस्त की रात उन्होंने अपना ट्रैक्टर (जेएच 10 एस 0755) घर के बाहर खड़ा किया था. सुबह उठकर देखा, तो ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा खुला था, बैट्री गायब थी. इसके बाद आसपास के अन्य ट्रैक्टर मालिकों ने भी अपने वाहनों की जांच की, तो पाया कि कुल छह वाहनों से बैट्री चोरी हो चुकी है.

इनके वाहन से बैट्री की हुई हुई

उदय यादव – ट्रैक्टर जेएच 10 एस 0755अधिक यादव – ट्रैक्टर बीआर 46 सी 5711

डब्ल्यू यादव – ट्रैक्टर बीआर 46 ए 7576

नवल यादव – ट्रैक्टर जेएच 21 सी 9891

उमेश यादव – ट्रैक्टर जेएच 10 एआर 6797

विजय यादव – हाइवा से दो बैट्री

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है