Dhanbad News : गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म : रघुवर दास

धूमधाम से मना रोटी बैंक यूथ क्लब का आठवां स्थापना दिवस

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 25, 2025 1:29 AM

रोटी बैंक यूथ क्लब का आठवां स्थापना दिवस रविवार को संबोधि रिर्सोट (गोविंदपुर) में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है. रोटी बैंक यूथ क्लब ने समर्पण और निरंतरता के साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की है, जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि आज यहां इतने बड़े पैमाने पर देश और विदेश से लोगों का आना इस बात का प्रमाण है कि रोटी बैंक का कार्य सीमाओं से परे है. कार्यक्रम में रोटी बैंक यूथ क्लब की ओर से 400 लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बीते एक वर्ष में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने और समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मान समारोह ने लोगों का दिल जीत लिया.

भविष्य की योजनाओं की घोषणा :

रोटी बैंक यूथ क्लब ने भविष्य की योजनाओं की घोषणा की. अधिक जरूरतमंद परिवारों तक भोजन और सहायता पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया. संगठन ने समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिलजुलकर ही एक भूख मुक्त और संवेदनशील समाज का निर्माण संभव है. मौके पर विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, देवाशीष पाल, हरेंद्र सिंह, सुनैना किन्नर, बबलू सिंह सहित 15 राज्यों और विदेशों से प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है